¡Sorpréndeme!

Mahakumbh: जानिए ADG ने प्रयागराजवासियों को क्यों कहा धन्यवाद

2025-02-18 6 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थनगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद से ही लगातार लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंच रहे हैं और पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम स्नान की सुविधा देना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। लेकिन कुंभ मेला में तैनात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दिन-रात मॉनिटरिंग करके व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं। कुंभ क्षेत्र में पुलिस ने बाकायदा एक विशाल कंट्रोल रूम बनाया है, जहां कुंभ क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टरों में श्रद्धालुओं के मूवमेंट और भीड़ पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कुंभ नगरी के डीजाईजी वैभव कृष्ण के मुताबिक पुलिस ने आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से पुख्ता तैयारी की है। एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन में प्रयागराज वासियों का भरपूर सहयोग पुलिस-प्रशासन को मिला है। उनके सहयोग के बगैर श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराना बेहद मुश्लिक हो जाता।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #PrayagrajRailwayStation #Railway #KumbhSpecialTrains #RailYatri #DIGVaibhawkrishna #ADGBhanuBhaska #UPPolice #Mahashivratri